Quora क्या है? | Quora से लाखो डॉलर कैसे कमाए?
Quora क्या है? | Quora से लाखो डॉलर कैसे कमाए?
नमस्ते दोस्तो मेरा नाम है कल्पेश दोस्तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Quora के बारे मैं सभी जानकारी प्राप्त करेंगे Quora ऐक सोशल प्लेटफार्म है जिसमे आप अपने प्रश्नों के उत्तर ढूंढ सकते है और आप किसी के प्रश्नों के उत्तर दे भी सकते है। ये बहोत हो मददरूप प्लेटफार्म है दोस्तो जिस से आप अपनी समस्या का हल भी निकाल सकते है और साथ मैं आप Quora से पैसे भी earn कर सकते है।
तो आइए जानते है विस्तार से Quora के बारे मै और Quora से कैसे डॉलर कमाए जाते है।
Quora एक सोशल प्रश्न-उत्तर प्लेटफॉर्म है जो विभिन्न विषयों पर लोगों के सवालों और उनके जवाबों का संग्रह है। इस प्लेटफॉर्म पर लोग अपने विचारों, अनुभवों और ज्ञान को दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं और दूसरों के सवालों का जवाब देकर मदद कर सकते हैं।
Quora का उपयोग करना बहुत सरल है। आप उसे ब्राउज़ करके अपने रुचि के विषयों पर सवाल पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के सवालों का जवाब देने में मदद कर सकते हैं। आप अपने पसंदीदा विषयों के बारे में जानकारी खोजने के लिए भी Quora का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने विचारों को दूसरों के साथ साझा करने के लिए भी Quora का उपयोग कर सकते हैं।
Quora का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले Quora के वेबसाइट पर जाना होगा और फिर अपने खाते में साइन इन करना होगा। आप सवाल पूछने और उत्तर देने के लिए अपने विषयों के बारे में टैग करने के बाद एक सवाल या उत्तर लिख सकते हैं।
Quora किसने बनाया है?
Quora की स्थापना 2009 में Adam D'Angelo और Charlie Cheever द्वारा की गई थी। ये दोनो फेसबुक के पूर्व इंजीनियर थे। अधिकतर लोग Quora को एक सामाजिक सवाल-जवाब प्लेटफॉर्म के रूप में जानते हैं जो उपयोगकर्ताओं को विभिन्न विषयों पर सवाल पूछने और उनके जवाबों को देखने की अनुमति देता है। यह एक बहुत ही लोकप्रिय सामाजिक मीडिया साइट है और वर्तमान में इसमें लाखों उपयोगकर्ता शामिल हैं।
Quora से Earning कैसे करे?
दोस्तो आज के इस डिजिटल जमाने मे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर आप आसानी से अपनी क्रिएटिविटी बता कर पैसे कमा सकते है जैसे के फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे बड़े बड़े प्लेटफार्म अब क्रिएटर्स के लिए एक नया कैरियर ऑप्शन बनाने जा रहे है। उसी तरह Quora भी हमे हमारे सवाल जवाब के लिए पैसा देता है आप जीस फील्ड मैं माहिर हे उसी फील्ड के प्रश्नों और जवाब आपको Quora पर मील जायेंगे।
Quora एक सफल सवाल-जवाब साइट है जहाँ लोग सवाल पूछते हैं और दूसरे लोग उत्तर देते हैं। यदि आप Quora से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इसे एक व्यवसाय बना सकते हैं। यहाँ कुछ आसान तरीके हैं जिनसे आप Quora से पैसे कमा सकते हैं:
विज्ञापनों से पैसे कमाएँ: आप Quora पर अपनी विज्ञापन दिखा सकते हैं और इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Quora Partner Program के लिए आवेदन करना होगा जिसमें आपको एक अच्छी अनुमति मिलेगी। आपको यहाँ एक्सपर्ट या विशेषज्ञ होने की आवश्यकता नहीं है।
स्वयं का उत्पाद बेचें: आप Quora पर एक स्वयं का उत्पाद बेच सकते हैं। यह उत्पाद आपके विषय पर आधारित हो सकता है जिसमें आप एक विशेषज्ञ हैं। इस तरीके से आप अपने निजी ब्रांड को बढ़ा सकते हैं और उत्पाद बेचकर अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं।
अफीलिएट मार्केटिंग: आप Quora पर अफीलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। इसमें आप एक उत्पाद का प्रचार करते है
Quora से Earning के तीन प्रोग्राम जाने।
1. Space subscription :
इस मैं आप किसी भी Quora creators के स्पेस की सदस्यता आप कुछ तय किए गए मूल्य दे कर ले सकते है जिसमे आप हर माह की सदस्यता ले सकते है और सालाना की भी ले सकते है और सदस्यता लेने के बाद आपको प्रीमियम सुविधाएं ऑनर की और से मिलती है जिसमे आप मैसेज से बात कर सकते है और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ मैं आपको उनके कुछ प्रीमियम कंटेंट का उपयोग करने के लिए भी मिल सकता है जिस से आपकी समस्या (उत्तर) का जल्द समाधान मिल सकता है
2. Quora+ revenue sharing :
इस मैथड में भी quora की एड से आपकी अर्निग होगी जिसमें अपने कुछ कंटेंट होगे जो Quora के सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को ही दिखेंगे और उसमे Quora का सब्सक्रिप्शन लेना होगा और उन यूजर्स को आपका कॉन्टेंट दिखेगा और साथ मैं कंटेंट के नीचे advertisemnet दिखेगा और क्रिएटर्स को उनमें से कुछ हिस्सा मिलेगा।
3. Ad Revenue sharing:
दोस्तो तीसरा और आखरी Quora Earning का मेथड है जो एकदम अच्छा है इसमें क्रिएटर्स ने अपने स्पेस मई जो कंटेंट डाला होगा वो यूजर्स अगर सर्च करके देखते है तो उस कॉन्टेंट के नीचे add show होगी और उस add पर क्लिक करते ही क्रिएटर्स को रेवेन्यू जनरेट होगी ये बहोत आसान तरीका है Quora पर Earning करने का।
Quora से कैसे कर सकते हैं कमाई?
कमाई करने के लिए आपको पहले इस प्रोग्राम में रजिस्टर करना होगा और उसके बाद सवाल पूछने होंगे और उसके जवाब भी देनें होंगे. इसमें भी अन्य सोशल मीडिया की तरह लाइक या कमेंट जैसे ऑप्शन भी हैं, जिससे आप जवाब या सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. इसमें कमाई का फंडा ये है कि आप जितने ज्यादा सवालों का जवाब देंगे और जितने ज्यादा उत्तर देंगे, उतना ही आपको फायदा होगा. जैसे मान लीजिए आपके सवाल और जवाब पर ज्यादा प्रतिक्रिया आ रही है तो इसका मतलब है कि आपको पंसद कर रहे हैं. इसके बाद Quora की ओर से आपको विज्ञापन का कुछ हिस्सा दिया जाएगा. अब Quora भी अन्य सोशल प्लेटफॉर्म की तरह कमाई का मौका दे रहा है,जैसे यूट्यूब में कमाई की जाती है, वैसे कोरा के जरिए लोग कमाई कर रहे हैं.
Quora से कितनी होती है कमाई?
यह कमाई आपके कंटेंट पर आने पर रिएक्शन पर निर्भर करती है. अगर आपको अपवोट वगैहरा ज्यादा मिल रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपको कमाई ज्यादा होगी. इस प्रोग्राम के पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार, कई लोगों ने इससे 2 लाख रुपये तक की कमाई भी की है. ऐसे में आप अपने अच्छे सवाल और जवाब से मोटा पैसा कमा सकते हैं.
तो दोस्तो आर्टिकल कैसा लगा कॉमेंट मैं जरूर बताएं और अगर आप भी घर बैठे या फिर पार्ट टाइम कुछ पैसा कमाना चाहते है तो इस ब्लॉग को फॉलो करे यहां ऑनलाइन अर्निंग के बारे मै बहोत आइडिया पढ़ने के लिए मिलेंगे। धन्यवाद
Post a Comment