यहां से बनाए अपना Instant email id | Temporary Email क्या है?
नमस्ते दोस्तो मेरा नाम है कल्पेश हमारे ब्लॉग मैं आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तो आज हम इस आर्टिकल मैं टेंपररी ईमेल (Temperory Email) को कैसे बनाए और उसका उपयोग क्या होता है यह जानेंगे।दोस्तो Temperory Email के बारे मैं सायद सबको पता नही होगा पर ये बड़े काम की चीज है अगर आप इसे पूरा जानेंगे तो आपको बहोत काम लगेगा और अगर आप इंटरनेट से रिलेटेड वर्क कर रहे हो तो तो ये आपके लिए बहोत ही काम लगने वाला है।
दरअसल आजकल हमे कोई भी एप्लीकेशन या कोई भी वेबसाइट को यूज करना हो तो सबसे पहले हमे उस एप्लीकेशन या वेबसाइट पर जा के साइन अप करना पड़ेगा फिर जा के आप उसे यूज कर सकते हो अब हमे उस एप्लीकेशन या वेबसाइट को सिर्फ एक ही बार यूज करना हे फिर भी हमे हमारी ईमेल आईडी देनी होगी और एक बार ईमेल आईडी से साइन अप करने के बाद उस एप्लीकेशन या वेबसाइट पर से हर रोज उनकी तरफ से प्रमोशनल मैसेज या ईमेल्स मिलते रहेंगे जो की हमारे कुछ काम के नहीं होते है और ऐसे ईमेल्स से हम इरीटेट हो जाते है और साथ मैं हमारा ईमेल का इनबॉक्स Unwanted mails से भर जाता है।
आइए जानते है Temporary Email क्या है?
Temporary Email हमे एक ऐसी सुविधा देता है जिस से आप लिमिटेड टाइम के लिए एक अस्थाई Emai Id मिल सकेगी जिस से आप कोई भी वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन पर जा कर साइन अप कर के अपना अकाउंट बना सकते हैं और इस पर से आप साइन अप के लिए जो OTP आता है वो ले सकते है और कुछ समय के बाद वो ID अपने आप ही खतम हो जाती है और आप अनचाहे emails से बच सकते है।
इस ईमेल आईडी को आप कही पे भी उपयोग कर सकते है। साथ मैं आपको समय समय पर नई नई ईमेल आईडी आप जितना मन चाहे उतना जनरेट कर सकते है।
Temporary E-mail id कैसे बनाए?
दोस्तो सबसे पहले आपको गूगल पर जाना होगा यहां पर आपको टाइप करना होगा www.tempmail.org या फिर आप temp mails लिखेंगे तो भी आ जायेगा।
आपको नीचे दी गई स्क्रीनशॉट का इंटरफेस दिखेगा।
* लाल कलर से लिखा है your temporary email here वहा पर आपको एक टेंपररी ईमेल मिलेगा उसको आप कही पे टेंपररी उपयोग में ले सकते हो और साथ मैं आपको नीचे एक QR Code भी मिलता है जिस से आप स्कैन कर के भी अपनी ईमेल आईडी को देख सकते हो इसके बाजु मैं Copy का ऑप्शन है आप अपना टेंपरेरी मेल आईडी को copy कर के कही और जगह यूज कर सकते हो। यहां पर आपको premium facilities भी मिलती है पर उसके लिए आपको प्लान परचेज करना होगा उसमे आपको अधिक फैसिलिटी मिलती है जैसे की आपके पेज पर गूगल की add नही शो होगी और भी प्रीमियम बेनिफिट्स है जो आप ऑप्शन मैं जा कर चेक कर सकते है।
* नीचे आपको 4 ऑप्शन दिखेंगे कॉपी, रिफ्रेश, चेंज, और डिलीट। आप मेल आईडी कॉपी करना चाहते हो तो कर सकते हो अगर आपको दी गई मेल आईडी नही पसंद है तो आप चेंज कर के या डीलर कर के नई आईडी भी ले सकते है लास्ट मैं रिफ्रेश का ऑप्शन है जो आपके इनकमिंग ईमेल को रिफ्रेश कर के देख सकते है।
* यहां आपको अपना इनबॉक्स दिखेगा यहां पर आपके Temporary Email पर जो mail आया होगा वो दिखेगा अगर यहा पर मेल नहीं दिखता तो आप उपर की और refresh का ऑप्शन है उसके क्लिक करेंगे तो आपका इनबॉक्स रिफ्रेश होगा और इनकॉमिग मेल आया होगा तो वो आपको दिखेगा।
* अंत मैं ये कुछ Temporary E-mail के बारे मैं इंस्ट्रक्शन दी गई है Temoprory email Disposable Temporary E-mail भी कहा जाता है।
निस्कर्ष :
इस आर्टिकल मैं अपने जाना
* Temporary Email Id कैसे बनाए?
* Temp Email क्या है?
* Instant Email कैसे send करे?
* Fake Email Address कैसे बनाए?
* Temporary Email Address क्या है?
* Temlorary Gmail
Post a Comment