Facebook page को ब्लॉग में कैसे add करे? | Facebook plugin

नमस्कार दोस्तो मेरा नाम है कल्पेश है हमारे ब्लॉग Creative Kalps में आपका हार्दिक स्वागत है इस आर्टिकल मैं हम जानेंगे के अपने blog me Facebook page ka button kese lagaye? या ब्लॉग में facebook plugin कैसे लगाए? और साथ में यह भी जानेंगे की ब्लॉग में फेसबुक पेज को लगाने से क्या फायदा होता है?
दोस्तो आजकल Online Earning का मानो जैसे एक craz छा गया है इसी वजह से आज Online Earning के लिए लोग कई प्लेटफार्म पर अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे है और लोग Online Earning कर भी रहे है वो भी हजारों मैं नहीं लाखो और करोड़ों मैं कमा रहे है इसी लिए आज ऑनलाइन अर्निंग मे पहले से बोहोत ज्यादा Compitition बढ़ गई है उसमे भी Youtube, Facebook, और Instagram पे तो बहोत ही बढ़ गई है पर Online Earning करना भी इतना आसान नहीं है इसमें भी हमे बहोत मेहनत करनी पड़ती है तब जाके कुछ Earning होती है और सबसे पहले Online Earning में हमे Organic Traffic की जरूरत होती है जिसे लाना बोहोत मुक्सिल होता है तो आज हम वही बताएंगे की आप अपने ब्लॉग में Facebook page को कैसे लगाए और अपने Facebook page में Organic Traffic कैसे लाए?

Creative kalps



Facebook plug-in क्या है?

दोस्तो Facebook plugin एक तरीके से Facebook का बटन है जैसे हम हमारे फेसबुक पेज पर दूसरे बटन लगाते है ठीक उसी तरह Facebook plug-in होता है जिसे हम ब्लॉग में लगा सकते है। यह plug-in उसे काम आता है जिसकी google पर Website हे या तो जो blogger है और blogging कर रहा है। इसे अपने वेबसाइट या ब्लॉग में आप लगा सकते है।

यह भी पढ़े: 

Facebook Plug-in या Facebook page button लगाने से क्या फायदा होता है?

दोस्तो अगर आपका एक फेसबुक पेज हे या तो आप फेसबुक पेज बनाने की सोच रहे हो और साथ में आप Blogging भी कर रहे हो तो आपको facebook plugin जरूर बनाना होगा क्योंकि उसी से आपको अपने ब्लॉग की जो ट्रैफिक है उसे आप अपने फेसबुक पेज पर डायवर्ट कर सकते हो इस से यह होगा कि आपके ब्लॉग मैं जितनी Organic Traffic आयेगी वो आपके Facebook plugin के जरिए आपके फेसबुक पेज पर चली जायेगी और आपका Facebook Page जल्दी से grow होगा और आप फेसबुक पेज से ज्यादा earning कर सकेंगे।

ब्लॉग में Facebook page plug-in लगाने का तरीका
1. सबसे पहले हम Google पर जायेंगे।
2. यहां पर आपको Facebook Plugin टाईप करके सर्च करना होगा।
3. सर्च करने पर आपको नीचे दी गई इमेज जैसा एक पेज ओपन होगा।

Creative Kalps


4. यहां पर आपको सबसे पहला ऑप्शन Facebook Page URL लिखा होगा वहा अपने facebook page की लिंक कॉपी कर के पेस्ट करे।

Creative Kalps

5. फेसबुक लिंक को पेस्ट करने के बाद किसी भी खाली जगह पर क्लिक करने पर आपको आपका Facebook Page का logo दिख जायेगा।

6. यहां 1 नंबर के arrow me मे जो Tab वाले ऑप्शन मे Timeline लिखा होगा उसे रिमूव कर देना होगा अगर नही किया तो आपको फेसबुक पेज का पूरा पेज show होने लगेगा जो अच्छा नहीं दिखेगा।

Creative Kalps


7. ऊपर दी गई इमेज मैं ही नंबर 2 के arrow में Get Code लिखा होगा उसपर क्लिक करे।
8. Get Code पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर के बॉक्स में दो कोड मिलेगा।

Creative Kalps


9. Code 1 को सबसे पहले हम कॉपी करेंगे और हमारे ब्लॉग ओपन करेंगे और 3 लाइन पर क्लिक करके Layout मे जायेंगे।

Creative Kalps


10. Layout मे जाकर जीस जगह पर आपको अपने Facebook Page का बटन लगाना हे वहा पर Add a Gadget par क्लिक करना होगा।

Creative Kalps


11. Add a Gadget मे जाने के बाद आपको HTML/Javascript का 4 नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

Creative Kalps


12. क्लिक करने के बाद आपको पहला Title दिखेगा वहा Follow Our Facebook Page या ग्रुप हो तो ग्रुप लिखेंगे
और नीचे content मे कॉपी किया हुआ पहला कोड पेस्ट करेंगे और वही जगह पर कोड के अंत में Enter कर के नीचे 2 नंबर वाला कोड पेस्ट करेंगे और फिर अंत में Save button पर क्लिक करेंगे।
(नोट : दोनो कोड content में ही जगह पेस्ट करने हे)

Creative Kalps


अब सभी सेटिंग को save करने में बाद View Blog आयेगा वहा क्लिक करने के बाद आप अपनी वेबसाइट के पेज पर आ जायेंगे यहां पर अपने जिस जगह पर Facebook plugin लगाया होगा उस जगह पर आपके पेज का लोगो आ गया होगा वहा क्लिक करने पर कोई भी आपके फेसबुक पेज पर redirect हो जायेगा।

यह भी पढ़े: 

निस्कर्ष: इस ब्लॉग मैं अपने जाना की
# Facebook page को blogger में कैसे add करे?
# ब्लॉग में फेसबुक बटन कैसे लगाए?
# Facebook page पर Traffic कैसे लाए?
# Blogger Layout setting कैसे करे?
# फेसबुक पेज का लोगो ब्लॉग में कैसे लगाए?
# What is Facebook plugin?
# Blog को प्रोफेशनल कैसे बनाए?

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.