Flipkart Axis bank credit card की पूरी जानकारी

Flipkart Axis Bank Credit Card cashback offer, annual fees, और जाने पूरी जानकारी क्या खास है इस Credit Card में 

नमस्ते दोस्तो हमारे ब्लॉग creative kalps में आपका हार्दिक स्वागत है अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card के बारे में जानना चाहते है या फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है तो आपको नही पता हे की Flipkart Axis Bank Credit card के benifits क्या हे या Flipkart Axis Bank Credit Card कैसे मिलेगा? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हे आज हम आपको इस आर्टिकल में Flipkart Axis Bank Credit Card के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Axis Bank इंडिया की तीसरे नंबर की सबसे बड़ी Private Bank है जो अपने customer को बहोत अच्छी सुविधाएं देती है Axis Bank के पास अभी के समय में 28.5 मिलियन सेविंग अकाउंट, 2.3 लाख+ Burgundy customers हे जो की बहोत बड़ी संख्या होती है और साथ में Axis Bank के पास 10.6 मिलियन कस्टमर्स के पास Credit Card और Debit Card भी हे जो एक्टिव हे।

Axis bank credit card



Flipkart Axis Bank Credit Card क्या है?


Flipkart Axis Bank Credit Card
Flipkart और Axis Bank दोनो की Tie up से दिए जाने वाला क्रेडिट कार्ड है जिसमे आपको बहोत सारे बेनिफिट्स मिलते है फ्लिपकार्ट भी एक ऑनलाइन प्लेटफार्म हे जो बहोत बढ़ा हे यहां से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हे फ्लिपकार्ट भी अपने कस्टमर्स को समय समय पर नई नई ऑफर्स देता रहता है उनमें से ये भी एक हे। इस कार्ड को आप कोई भी Online Platform पर उपयोग कर सकते हो जैसे की आप अन्य credit card का उपयोग करते हो पर इसमें फर्क इतना हे की इस कार्ड से अगर आप Flipkart, Myntra पर कुछ Online shopping करते हो तो आपको 5% Unlimited Cashback मिलता है 
अन्य सभी खर्चों पर 1.5% फ्लैट कैशबैक मिलेगा। एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड के बाद यह बाजार का दूसरा सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड है, जो 2% कैशबैक प्रदान करता है। को-ब्रांडेड कार्ड होने की वजह से यह फ्लिपकार्ट और उसके पार्टनर मर्चेंट पर कई ऑफ़र प्रदान करता है। Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में अन्य जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।

Flipkart Axis Bank Credit Card की विशेषताएं


 फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड wellcome bonus
1. Myntra (website), mobile app, और m-site पर 15% cashback जो की ₹500 तक का होगा।
2. Swiggy के नए customers के लिए 50% Discount होगा जो ₹100 तक का होगा जिसमे “ AXISFKNEW ” कोड का उपयोग करना होगा।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक Cashback offer 
* Flipkart और Myntra : 5% Unlimited Cashback
* Uber, Swiggy, PVR, Curefit, Tata Sky, Cleartrip, Tata 1MG) जैसे मर्चेंट पर 4% Cashback
* अन्य मर्चेंट : 1.2%
* 400 रु. से 4,000रु. तक का ट्रांजैक्शन (एक महीने में अधिकतम 500 रु. की छूट) करने पर फ्यूल सरचार्ज में 1% की छूट

इस खरीदी पर कैशबैक ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा

* पेट्रोल खरीदी पर
* EMI Transaction पर
* खरीदारी की बिल को EMI मे कन्वर्ट करने पर
* Wallet Loading Transaction पर
* कार्ड से सोने की चीज की खरीदारी पर
* cash Advances पर
* Outstanding balance की भुगतान पर
* कार्ड फीस पर और अन्य चार्ज की पेमेंट पर

  Flipkart Axis bank Credit card की Dining Delight Offer क्या है?

यह ऑफर अगर आप Restaurant में खाना खाने जाते हे तब आपको काम लगेगी। इसमें 2 तरीके की ऑफर हे।
1. Easy Dinner prime membership: Restaurant offer (यदी लागू हो तो) +Prime Membership Discount + बैंक डिस्काउंट 20% ऑफ (₹500 तक)
2. Easy Dinner Non-Prime Membership:
Restaurant Offer(यदी लागू हो तो) +बैंक डिस्काउंट 20% ऑफ(₹500 रुपया तक)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की अन्य विशेषताएं

1. Complimentary Airptort Lounge Access(एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस): इस कार्ड में आपको पुरे इंडिया में प्रति कैलेंडर वर्ष में 4 लाउंज एक्सेस भी आपको मिलता है जो की Axis Bank की तरफ से कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट पर ही मिलेगा।
2. Goibibo पर न्यूनतम 2000 की बुकिंग पर ₹500 की छूट(नियम और शर्ते लागू)
3. Make My Trip पर घरेलू होटल में 2000 की बुकिंग पर ₹500 की छूट (नियम और शर्ते लागू)
4. Gaana पर 15 महीनो की gaana plus subscription प्राप्त करे सिर्फ 399 में।(नियम और शर्ते लागू)
5. Myntra पर Flipkart axis bank credit card से पहले ₹500 के ट्रांजेक्शन पर 15% का chashback पाए।(नियम और शर्ते लागू)


Flipkart Axis Bank Credit Card Activation Benifits:


* कोई भी मर्चेंट से खरीदारी पर कस्टमर को ₹1000 तक का Flipkart Gift Voucher मिलेगा जिसने पहला ट्रांजेक्शन किया होगा इस कार्ड से(अगर Joining fees ₹500+other applicable fees pay किया होगा उसे)
* Gift Voucher आपको Flipkart Gift Wallet में मिलेगा जिसे फ्लिपकार्ट पर ही यूज कर सकते है।
* Gift Voucher आपके Flipkart के  कोई भी मिनिमम खरीदारी की लिमिट नही हे।
* यह ट्रांजेक्शन कार्ड के इश्यू होने के 30 दिन के अंदर करनी होगी तभी यह बेनिफिट मिलेगा।
* यह बेनिफिट Limited Period Incentive Offer है जो सिर्फ इस कार्ड को फ्लिपकार्ट की एप्लीकेशन से कार्ड के लिए अप्लाई करेगा उसे ही मिलेगा।

Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फीस और चार्ज़ेस:


वार्षिक चार्ज: ₹500(बीते वर्ष 2 लाख तक का खर्च करने पर छूट)
ब्याज दर: 3.4% प्रति माह (49.36% प्रति वर्ष)
लेट पेमेंट फीस: 
₹500 तक: शून्य
₹501 से ₹5,000 तक: ₹500
₹5,001 से 10,000 तक: ₹750
₹10,000 से अधिक: ₹1,200

Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की योग्यता शर्तें और आवश्यक दस्तावेज़:


योग्यता:
आयु: 18 से 70 साल के कोई भी व्यक्ति
* न्यूनतम सैलरी: नौकरीपेशा(Salaried person): 15000 या अधिक मासिक आवक 
* गैर-नौकरी पेशा(Self employed person): 30,000 या अधिक मासिक आवक 
* पेशा: नौकरी पेशा(Salaried Person) या गैर-नौकरी पेशा(Self-Employed)

आवश्यक दस्तावेज: 
1. Proof of Identity: PAN Card, Aadhaar card, Driver’s License, Passport, Voter’s ID,
Overseas Citizen of India Card, Person of Indian Origin Card, Job card
issued by NREGA, Letters issued by the UIDAI or any other
government approved photo ID proof.
2. Proof of Address: Aadhaar card, Driver’s License, Passport, Utility Bill not more than 3 month’s old, Ration Card, Property Registration Document, Person of
Indian Origin Card, Job card issued by NREGA, Bank Account
Statement or any other government approved address proof.
3. Proof of Income: Latest one or 2 salary slip (not more than 3 months old), Latest Form 16, Last 3 months’ bank statement.

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम सीमा क्या है?

आपके फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा आपके सिबिल स्कोर और आपकी Monthly Income के आधार पर तय की जाती है। आम तौर पर, क्रेडिट सीमा ₹25,000 - ₹500,000 के बीच होती है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कितने दिनों में मिलता है?

Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, बैंक आपके दस्तावेज की पूरी तरह जांच करेंगे और आपके सभी दस्तावेज और योग्यता मापदंड के हिसाब से सब सही होगा तो बैंक 21 दिनों के भीतर कार्ड जारी कर देता है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड किसे लेना चाहिए?
वैसे तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अच्छा कार्ड हे जिसे सभी उपयोग कर सकते हे पर यह कार्ड उन लोगो के लिए बेहतर साबित होगा जो लोग Online Shopping ज्यादा करते हे और बाहर घूमने के शौकीन हे जो ज्यादातर रेस्टोरेंट मे खाना खाने जाते है क्युकी यह कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग और रेस्टोरेंट के भुगतान पर अच्छा कैशबैक देता है साथ में बैंक Reward Point भी अच्छा खासा देती है जिसे आप कैश में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर भी करवा सकते हो(Reward point की अधिक जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट चेक करे)

Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए कैसे आवेदन करे?

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के 3 तरीके है।
1. Flipkart Application से (आपका फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन पर अकाउंट होना चाहिए और वहा आपके।लिए ऑफर होनी चाहिए)
2. Online Application: आप इस कार्ड के लिए ऑनलाइन Axis bank ki website से भी अप्लाई कर सकते हे।
3. Agent: किसी भी Axis Bank के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट के एजेंट से बात करके भी आप अप्लाई कर सकते हे।

* Axis bank credit card application status check करने के लिए यहां क्लिक करे CC Tracker 
* Axis Bank Costumer care number Click here

Note: अधिक जानकारी एवं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के Terms & Conditions जानने के लिए यहां क्लिक करे Axis Bank

निष्कर्ष:
इस आर्टिकल से आपको नीचे दी गई जानकारी प्राप्त हुई है।
* फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है?
* फ्लिपकार्ट axis bank credit card के बेनिफिट्स
* फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड किसे लेना चाहिए?
* flipkart axis bank credit card eligibility
* Flipkart axis bank credit card cashback offer
* How to apply flipkart axis bank credit card online?
* axis bank credit card application status









कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.