YouTube पे व्यूज केसे बढ़ाए? इन तरीकों से यूट्यूब वीडियो को rank कराए।
दोस्तो आज के समय मैं नई यूट्यूब चैनल को grow करने में कितनी कठिनाइयां पड़ती है वो एक नया youtuber ही जान सकता है। बहोत लोग चैनल को बनने के बाद 1 साल 2 साल मेहनत करके जब चैनल grow नही होता तो यूट्यूब छोड़ देते है।
आज हम इस ब्लॉग मैं जानेंगे वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ते है।
सबसे पहले हमे प्ले स्टोर से tagyou नेम की एप्लीकेशन डाउनलोड करने होगी
आपका जो भी कीवर्ड हो यानी आपने जिस टॉपिक पर वीडियो बनाई है उस टॉपिक को सर्च करेंगे यूट्यूब पर।
जैसे की मैने यूट्यूब पर व्यूज केसे बढ़ाए उस टॉपिक को सर्च किया है।
सबसे पहले जिस का वीडियो आपको दिखे उसे वीडियो की लिंक कॉपी करे।
लिंक कॉपी करने के लिए नीचे दी गई जानकारी को फॉलो करे।
लाल एरो वाले 3 डोट पर क्लिक करे।
Share वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
यहां से लिंक कॉपी करे।
लिंक कॉपी करने के बाद हम जायेंगे Tagyou एप्लीकेप्शन मैं।
Get tags from URL पर क्लिक करेंगे।
यहा पर बॉक्स मैं अपना कॉपी किया हुआ लिंक पेस्ट करेंगे।
और लिंक पेस्ट करें के बाद CHECK par click karenge।
यहां आपको वो सारे tags मील जायेंगे जो youtube पर आपकी टॉपिक का सबसे पहले नंबर पर रैंक करता वीडियो का tag उसने जो लगाया होगा वो मिल जायेगा।
इस tag को कॉपी कर के आपके वीडियो मैं टैग की जगह पेस्ट कर देना है। इस से आपकी वीडियो rank करने लगेगी।
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे शेयर करे और ब्लॉग को फॉलो करे इस ब्लॉग मैं आपको बहोत सी जानकारी मिलेगी जो आपको काम आयेगी।
Post a Comment