मोबाइल से Aadhar card और pancard कैसे लिंक करे? | How to link Aadhar card - pancard?
मोबाइल से Aadhar card और pancard कैसे लिंक करे? | How to link Aadhar card - pancard?
दोस्तो आधारकार्ड को पैनकार्ड के साथ लिंक करना अब बहोत ही जरूरी हो गया है क्युकी सरकार ने अब जिसके आधारकार्ड से पैनकार्ड लिंक नही होंगे उनके पैनकार्ड को बंद करने का एलान किया है। और पैनकार्ड के बिना तो हम कुछ नहीं कर सकेंगे क्योंकि पैनकार्ड अब सभी जगह पर जरूरी दस्तावेज हो गया है। अगर आपका पैनकार्ड बंद हो गया तो आप बैंक के कोई भी काम नहीं कर सकेंगे इसके साथ आपका पोस्ट का खाता, डीमेट अकाउंट सभी तरह के अकाउंट का उपयोग नहीं कर सकेंगे इस लिए पैनकार्ड और आधारकार्ड लिंक करवाना अनिवार्य हो गया है।आज हम इस पोस्ट मैं जानेंगे घर पर बैठे बैठे ही आप अपने मोबाइल से ही आधारकार्ड को पैनकार्ड से लिंक कर सकेंगे।
उसके लिए नीचे दी गई सूचनाएं ध्यान से देख के फॉलो करे।
सबसे पहले आप को जाना होगा इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर उसके लिए उसके लिए यहां क्लिक करे।
वेबसाइट खोलने पर आपको नीचे स्क्रॉल करने पर quick links का ऑप्शन आयेगा उसमे link aadhar par click करे।
Link aadhar par क्लिक करने पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे, उसमे पहला होगा पैनकार्ड और दूसरा नीचे आधारकार्ड उसमे 1 नंबर में अपना पैनकार्ड नंबर लिखे और 2 मैं अपना आधारकार्ड लिखे।
(नोट मैं दी गई जानकारी पढ़े उसमे जो कैटेगरी है उनको आधारकार्ड से पैनकार्ड लिंक करने की जरूरत नहीं है।)
पैन और आधार नंबर एंटर करने के बाद validate button पर क्लिक करे।
Validate पर क्लिक करते ही step 3 par आपको अपना नेम और मोबाइल नंबर पूछेंगे (आधारकार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है वही नंबर लिखे) नेम आधार कार्ड पे जो लिखा है वही नेम लिखे।
उसके बाद एक OTP आपके आधारकार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आयेगा वो टाइप करे।
Ok करने पर आपका पैनकार्ड आधारकार्ड से लिंक हो जायेगा।
आप आधारकार्ड से पैनकार्ड लिंक हो गया है के नही उसका स्टेटस भी चेक कर सकते है।
उसके लिए फिर से आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा click here
Link aadhar status पर जाना होगा।
नया पेज खुलेगा उसमे पैनकार्ड और आधारकार्ड लिखना होगा।पैनकार्ड और आधारकार्ड टाइप करने के बाद नीचे view Link Aadhar status पर क्लिक करे।
आपका पैनकार्ड का स्टेटस आ जायेगा।
स्टेप 2
Sms भेज कर भी आप आधार कार्ड और पैनकार्ड लिंक कर सकते है। नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करे।
जो टैक्सपेयर्स आधार नंबर को पैन के साथ जोड़ना चाहते हैं उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा. इसका फॉर्मेट है UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN> फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दें.
दोस्तो यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर करे और ऐसे ही नई नई जानकारी को प्राप्त करने के लिए आज ही ब्लॉग को फॉलो करे । धन्यवाद
Post a Comment