Instagram par password kese badle?

 इंस्टाग्राम पर पासवर्ड बदलने का तरीका

सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करे

नीचे की और से राइट साइड मैं अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करे।


प्रोफाइल खुलने के बाद ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करे।


वहा सबसे पहले आयेगा सेटिंग उस पर क्लिक करे।

सेटिंग में जाकर पांचवे नंबर पर secutrity का ऑप्शन आएगा।

सिक्योरिटी पर क्लिक करे।











यहां पर लॉगिन सिक्योरिटी के नीचे password का ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक करे।











उस के बाद तीन ऑप्शन दिखेंगे।











पहला होगा करेंट पासवर्ड उसमे अभी जो पासवर्ड है वो टाइप करे।

बाद में दूसरे ऑप्शन मैं new password का ऑप्शन दिखेगा वहा आपको अपना नया पासवर्ड जो रखना चाहते ही वो रखेंगे।

तीसरे नंबर पर new password again का ऑप्शन आए उसमे नया पासवर्ड जो रखा है वही टाइप करेंगे।

अब save ka button क्लिक करेंगे।

आपका पासवर्ड बदल जायेगा।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.