2 स्टेप वेरिफिकेशन क्या है? | 2 step verification google पर कैसे एक्टिव करे?
2 स्टेप वेरिफिकेशन क्या है? | 2 step verification google पर कैसे एक्टिव करे?
दोस्तो आज हम इस ब्लॉग मैं two step verification क्या है? और मोबाइल से Two step verification active कैसे करे? दोस्तो आज के टेक्नोलॉजी के जमाने मैं हैकर भी बहोत एक्टिव हो गए है आय दिन कई लोगो के अकाउंट हैक हो जाते है इसमें google account, Gmail, facebook, Instagram, जैसी एप्लीकेशन को हैक कर लेते है है और साथ मैं YouTube की चैनल भी लोग हैक कर लेते है। इन सभी से बचने के लिए सभी प्लेटफॉम पर Two-step verification या इसे Two-factor authentication भी कहा जाता है।Google Two-step verification को ON कैसे करे?
4. सिक्योरिटी के ऑप्शन मैं क्लिक करने के बाद आपको पासवर्ड के नीचे आपको 2-Step Verification का ऑप्शन दिखेगा जो off होगा उस पर क्लिक करे।
Turn On पर क्लिक करने के बाद, अब आपने Gmail Two-step Verification on कर लिया है सफलतापूर्वक।
यदि आप इसे चेक करना चाहते हो तो आप किसी अलग ब्राउजर या दूसरे की मोबाईल मे जाकर जीमेल पर लॉगिन करे, तब आपको user id, password डालने के बाद भी google आपको Two-Factor Authentication के तहत 6 डिजिट का OTP आपके मोबाइल नंबर पर भेजेगा, जिसे आपको डालने के बाद ही आप गूगल अकाउंट एक्सेस कर पाएंगे।
मेरी राय : आज के डिजिटल दुनिया मै हैकर बहोत ही सतीर हो गए है कृपया अपनी निजी जानकारियों को गुप्त रखने हेतु 2 step-verification सभी प्लेटफॉम पर ऑन ही रखे ताकि।
निस्कर्ष :
आपने इस आर्टिकल के माध्यम से नीचे दी गई जानकारियां प्राप्त की है।
* टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या होता है?
* टू स्टेप वेरिफिकेशन से क्या लाभ होता है।
* हमारी पर्सनल जानकारियों को इंटरनेट पर कैसे safe रखे?
* Google two step verification कैसे enable करे?
* Two step-verification/Two factor-Authentication को ऑन कर के हैकर से कैसे बचे?
Post a Comment