Crypto Currency क्या है? Crypto Currency कैसे काम करती है?

Crypto Currency क्या है जानिए पूरी जानकारी 

दोस्तो बदलते समय ने धीरे धीरे अब करेंसी को भी बदल दीया है पहले के समय मैं सिर्फ कोई वस्तु के सामने वस्तु की प्रथा थी जैसे के अगर आपको दुकान मैं कोई सामान लेना हो तो आप उसके सामने भुगतान के लिए आप अनाज या किसी अन्य वस्तु को दे कर खरीद सकते थे उसके बाद कागजी करेंसी आई जो अभी भी चालु है पर अब धीरे धीरे यह भी केबल नामकी रह जायेगी क्योंकि अभी ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा आ गई है और पूरी दुनिया मै अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बहोत तेजी से बढ़ता जा रहा है इंडिया मैं भी अभी UPI payment बहोत तेज़ी से बढ़ रहा है गांव में भी अभी डिजिटलाइजेशन की ग्रोथ हो रही है।

Crypto Currency


दोस्तो आज हम इस आर्टिकल मैं जानेंगे Crypto currency क्या है? Crypto currency कैसे काम करता है?
क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल मुद्रा होती है जो क्रिप्टोग्राफी के द्वारा सुरक्षित होती है। यह एक नए प्रकार का विदेशी मुद्रा होता है जिसमें बिटकॉइन, एथेरियम, रिपल आदि समेत कई विभिन्न नामों के तहत उपलब्ध है। क्रिप्टोकरेंसी के पीछे का सिस्टम ब्लॉकचेन होता है, जो एक डिजिटल लेजर होता है जिसमें सभी लेनदेन रिकॉर्ड होते हैं।

एक ब्लॉकचेन नेटवर्क के कई उपयोगकर्ताओं के बीच डेटा संचार करता है जो एक सुरक्षित तरीके से स्टोर होता है। क्रिप्टोकरेंसी का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन लेनदेनों को सुरक्षित बनाना है जबकि आम तौर पर इसे किसी निजी कंपनी, सरकार या बैंक द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता है।

क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने या बेचने के लिए ऑनलाइन मार्केट या एक्सचेंज प्लेटफार्म का उपयोग किया जाता है जहाँ उपयोगकर्ता अपने डिजिटल वॉलेट से संबंधित क्रिप्टोकरेंसी के मूल्य का निर्धारण कर सकते हैं।

क्रिप्टो करेंसी मार्किट में हजारों कॉइन हैं जिनकी कीमत लाखों रूपए तक है और कई ऐसी क्रिप्टो करेंसी हैं जिनकी कीमत 1 रूपए से कम हैं। उदाहरण के दौर पर वर्तमान बिटकॉइन की कीमत 16 लाख के आसपास है तो Doge कॉइन की कीमत 16 रूपए है। 

Crypto Currency

Crypto Currency की खोज किसने की थी?
आपको बता दे की Crypto Currency की खोज करने वाले इंसान का आज तक कोई पता नहीं है यह एक अनजान व्यक्ति या समूह द्वारा 2008 में हुई थी सबसे पहले बिटकॉइन(Bitcoin) का आविष्कार सातोशी नकामोतो नाम का उपयोग करने वाले अज्ञात व्यक्ति या लोगों का समूह ने 2008 किया था। जिसे पहली बार 2009 में ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में जारी किया गया था, पहला विकेन्द्रीकृत क्रिप्टोक्यूरेंसी है। बिटकॉइन के आने के बाद, अन्य क्रिप्टोकरेंसी बनाई गई हैं। और आज के समय मैं हजारों की संख्या मैं नई नई Crypto currency बन गई है।

Bitcoin


Crypto Currency se कितना Earning होती है?


देखिए दोस्तो Crypto Currency और share market मे बहोत ही अंतर है शेयर मार्केट मै हम जब इन्वेस्टमेंट करते है तो उसकी देख रेख SEBI (Securities and Exchange Board of India) करती है ये इंडिया की एक बोर्ड है जो शेयर मार्केट पर नियंत्रण रखती है और SEBI के अंडर मै ही मार्केट के पैसे रहते है जब की Crypto Currency पुरी तरह से अदृश्य है और इसका कोई ऑनर या कोई बोर्ड नही होता ये एक ब्लॉक चैन की सिस्टम से डिजिटल रूप मैं काम करती है दरअसल Crypto Currency से कितना Earning हो सकता है यह तो कोई निश्चित नहीं बताया जाता है क्युकी Crypto market बहोत ही वोलेटाइल होता है इसमें एक तरह से कहे तो एक रंक राजा भी बन सकता है और एक राजा रंक भी बन सकता है 2008 से आज तक कितने लोग इसमें पैसे डूबा बैठे है तो एक तरफ कई लोगो ने लाखो करोड़ों रुपए कमा लिए है। एक रिपोर्ट के तहत तुर्की के निवेशक कमाई में काफी आगे है।
भारतीय यूजर्स ने साल 2021 में क्रिप्टो से 1.85 बिलियन डॉलर कमाए हैं. यह भारतीय मुद्रा में करीब 14 हजार करोड़ रुपये बनते हैं. भारत में तमाम तरह के प्रतिबंधों का भी असर है. क्रिप्टो से कमाई के मामले में छठे नंबर पर तुर्की है, जहां इंवेस्टर्स ने 4.6 बिलियन डॉलर का मुनाफा कमाया. Crypto से दुनिया भर के निवेशकों ने 12 लाख करोड़ कमाए है।

Crypto Earning

Also Read :
         

Crypto Currency मैं निवेश कैसे करे?

वैसे तो बहोत सारे प्लेटफॉम है जिस पर जा के आप अकाउंट बना कर Crypto मैं निवेश कर सकते है पर भारत मैं कुछ प्लेटफार्म है जिस पर लोग ज्यादा काम करते है उसमे BinanceWazirX, (wazirx में आप अकाउंट ओपन करने के बाद u994yyjm यह कोड डाले)CoinDCX यह तीन ज्यादा उपयोग मैं लेते है।
तो यह थी Crypto Currency की पूरी जानकारी।

निस्कर्ष : 
इस आर्टिकल में अपने जाना 
* Crypto Currency क्या है? Crypto Currency कैसे काम करती है?
* Crypto Currency से Earning कैसे करे?
* Crypto मैं ट्रेडिंग के लिए कोनसी एप्लीकेशन है?
* Crypto Currency मैं निवेश कैसे करे?
* Crypto Currency की खोज किसने की थी?
* Crypto Currency का भविष्य क्या है?
* Digital Currency kya है?
* Is crypto currency a good investment?


नोट : Crypto Currency एक बहोत ही रिस्की और वोलेटाइल करेंसी है इसमें ट्रेडिंग करने से पहले कृपया एकबार खुद से संशोधन कर ले या अपने फाइनेंस एडवाइजर की सलाह ले कर ही करे इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको सिर्फ Crypto Currency की पूरी जानकारी दी है यह एक अभ्यास हेतु दी जाने वाली जानकारी थी ब्लॉग के ऑथर/फाउंडर की किसी भी तरह के नुकसान की जिम्मेदारी नहीं रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.