म्यूचुअल फंड मैं कितना रिटर्न मिलता है।
नमस्ते दोस्तो
आज हम जानेंगे इस ब्लॉग में म्यूचुअल फंड क्या है और उसमे।मिनिमम और मैक्सिमम इंटरेस्ट कितना मिलता है।
दोस्तो म्यूचुअल फंड आज के जमाने मैं सबसे ज्यादा रिटर्न देता है। फिक्स्ड डिपॉजिट मैं और बैंक मैं आजकल बहोत ही कम रिटर्न मिलता है जो की ना बराबर होता है।
म्यूचुअल फंड मतलब मैं आप दो तरीके से पैसा इन्वेस्ट कर सकते हो पहला है SIP aur dusra LAMPSUM AMOUNT.
आइए जानते है दोनो के बारे मै।
दोस्तो SIP यानी सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (systemetic investment plaan) sip मैं आप हर महीने मिनिमम 500 रुपिया से इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते है। और इसका कोई लिमिट नही है यानी आप 500 से 5000 और 50,000 और उसे भी ज्यादा जैसी आपकी मर्जी हो उसी तरह कर सकते है। इसमें हर महीने आप ने जो तारीख fix की होगी उसी तारीख पे आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट जो अपने sip खाता खोलते समय दिया होगा उसमे से अपने आप कट जायेगा। Sip आप 1 महीने से लेकर 1 साल, 2 साल या जितने साल तक रखना चाहते हो उतने अवधि तक रख सकते हो इस में कोई पाबंदी नहीं है। आप 100 साल तक भी रख सकते हो।
दूसरा जो है Lumpsum amount इस मैं आप एक साथ अपनी राशि को म्यूचुअल फंड मैं रख सकते हो ये फिक्स डिपोजिट की तरह ही होता है जिसमे आप एक बार आप अमाउंट फिक्स कर सकते हो पर इसमें भी आप sip ki तरह ही आपकी मर्जी से जितनी राशि रखना चाहते हो रख सकते हो और इसकी अवधि भी आप 1 माह से आप जितनी रखना चाहते हो उतनी रख सकते हो।
अब बात आती है रिटर्न कितना मिलता है?
दोस्तो रिटर्न की बात की जाए तो यहां बैंक से ज्यादा ही मिलता है पर इसमें कोई फिक्स नही की आपको इतना ही मिलेगा क्योंकि म्यूचुअल फंड शेयर मार्केट से संबंध रखता है तो मार्केट के हिसाब से आपको रिटर्न मिलता है पर एक अंदाजित कहा जाए तो आपको कम से कम 12% का रिटर्न तो मिलता ही है।और मैक्सिमम 18%, 22% या उससे भी ज्यादा मिल सकता है।
म्यूचुअल फंड मैं आप आपकी जमा राशि बैंक की तरह कभी भी निकाल सकते हो अगर आप अपनी अवधि से जल्द आप पैसा निकालना चाहते हो तो आपको उस समय जो मार्केट की स्थिति होंगी उसी हिसाब से आपको पैसा मिलेगा जो की 7 दिनों मैं काम काज के समय को जोड़ के आपके बैंक अकाउंट मैं जमा हो जाता है।
नोट : शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड मैं रिस्क होता है कृपया आप एकबार पैसा इन्वेस्ट करने से पहले खुद का रिसर्च जरूर कर ले। ये ब्लॉग सिर्फ अभ्यास हेतु दिया गया है कृपया इसे एक पेशेवर जानकारी के मुताबिक न ले । धन्यवाद
Post a Comment